Ad

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

Blogger v/s YouTube :~ सबसे बेहतर कमाई का साधन ???

Blogger v/s YouTube :~ सबसे बेहतर कमाई का साधन ???


दोस्तों मैं इन्द्राज ढाका ,
   आज मैं आपको बताऊंगा कि ब्लॉगर  और यूट्यूब में से सबसे अच्छी साइट अर्निंग साइट कौन सी है क्या आप लोग हमारे लिए कमाई  कर सकता है क्या यूट्यूब से अच्छी कमाई होती है हमारे लिए साधनों के अभाव में भी कौन सा है उपयोगी तो इन सब सवालों के जवाब आपको मिलेगा आज मेरे इस पेज पर तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि यह दोनों ही गूगल से पार्टनर होस्ट पार्टनर साइट है।
earn by Blog, earn by youtube
Earn by blog and youtube 




ब्लॉग क्या है?


                गूगल की एक होस्ट पार्टनर साइट जो हमें फ्री में 1 सबडोमेन प्रदान करती है वह छोटी-छोटी कवि और लेखक और ब्लॉगर को एक बड़े पायदान पर पहुंच जाती है ब्लॉग लिखना एक व्यक्ति के शौक को पूरा करता है साथ ही साथ ब्लॉगिंग करना एक व्यक्ति के लिए अच्छा स्पीकर बनने वाले की सीढ़ियां तैयार करता है|
                   
what is Blog, Earn by Blog
What is Blog
                      ब्लॉग के अलावा अगर हम वर्डप्रेस पर ब्लॉग लिखते हैं तो हमें डोमेन खरीदने के लिए पैसे लगाने पड़ते हैं जबकि ब्लॉग हमें फ्री में वेबमास्टर बनने का मौका देता है । हम गूगल ब्लॉग साइट द्वारा ब्लॉगिंग करना और एक वेबसाइट बनाना सीख सकते हैं हमारे जीवन जीने का आनंद ले सकते हैं ।

यूट्यूब क्या है?


                     यूट्यूब ब्लॉगर की तरह ही गूगल की एक होस्ट पार्टनर साइट है ब्लॉग पर हमें लिखित रूप में और फोटोस के रूप में जानकारी मिलती है परंतु यूट्यूब पर हमें सिर्फ वीडियो के रूप में जानकारी मिलती है यह दोनों ही हमारे लिए यह दोनों ही हमारे लिए कमाई का एक अच्छा साधन है परंतु यूट्यूब पर बहुत ज्यादा क्रिएटर्स होने की वजह से कमाई में बहुत कठिनाई होती है|
Earn by Youtube
Earn by Youtube
       
                      यूट्यूब के बारे में वैसे तो आप जानते ही हो पर इससे रनिंग के तरीके से शायद कम ही वाजिब हो यूट्यूब पर और ब्लॉगर पर अन्य करने का एक ही स्रोत है वह ऐडसेंस ।

Adsense क्यों उपयोगी है?

                        यूट्यूब और ब्लॉगर कर दोनो ही साइट पर कमाई के लिए एक मुख्य साइट ऐडसेंस है। इसका मुख्य कार्य ऐड्स दिखाना है यह साइट हमारी यूट्यूब और ब्लॉग साइट पर एड्स दिखाती है जिससे हम अच्छी खासी कमाई करते हैं हमारे द्वारा जो आमदनी  की जाती है उसका फंड  के द्वारा ही चुकाया जाता है |
                        मैं आपको इसके बारे में मुख्य रूप से बता दो कि इस वेबसाइट के द्वारा हमारी वेबसाइट पर देखे जाते हैं और की वजह से हमारी तक पहुंचने के लिए हमें किस साइट का उपयोग करना चाहिए कौन सा है अच्छा साधन ?
                         वैसे बात करें तो यूट्यूब करने के लिए बेस्ट साइट परंतु ज्यादा और कंस को देखते हुए कर सकते हैं शुरू होती है वह भी बहुत कम करने के लिए एक निश्चित सीमा पर जाना पड़ता है परंतु उन तक पहुंचने के लिए बहुत अधिक समय की खपत होती है और उसके बाद भी अगर कमाई आने शुरू हो जाती है तो हमें अच्छा रिस्पांस नहीं मिलता और जो कमाई होती है उसकी बहुत कम है जो   हमें मिलती है जो हमारी कमाई है उसका 45% यूट्यूब खुद रखता है|
         एंड ब्लॉग  की जहां बात करें तो ब्लॉगर पर कमाई का 100 परसेंट हमें मिलता है अगर हम ब्लॉगर पर नियमित रूप से अच्छे अच्छी पोस्ट लिखे तो बहुत कम ट्रैफिक पर भी हमें अच्छी वाली कमाई मिलेगी यहां तक कि ब्लॉगर पर कोई सीमा नहीं है कि हमें कितने समय बाद तुम मिली शुरू होगी यह आपकी रेगुलरली पर निर्भर करता है जहां यूट्यूब में कम से कम 1 वर्ष में 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे  वाचिंग टाइम के बाद कमाई देना शुरू करता है वही ब्लॉगर पर हमें कम से कम आबादी बिना कोई मिलने शुरू हो जाती है यहां तक की सबसे अच्छा तो ब्लॉक की खासियत है कि यहां से हमें यूट्यूब से लगभग 8 से 10 गुना ज्यादा होती है|
Earn by YouTube vs Blog

क्या है समस्या ? 

         यही है कि आते और जाते हैं परंतु पहली बात तो यह कि मैं सिर्फ अच्छी प्रकार से खुद को के रूप में उतारना है उसमें अपने शौक पूरे करने से पहले तो हमें और बाद में उसके सभी नियमों का पालन करेंगे तो दोनों ही हमारे लिए उपयोगी है क्योंकि के बिना हमारी साइट नहीं करेंगे और हमारी चाहत है वह पूरी नहीं हो पाएगी इन बातों का रखें ध्यान हमें चाहिए दोनों का यूज करना चाहिए जो पहली बात का ध्यान रखना है वह है कि हमारा पेश करने वाला होना चाहिए कि हमारी वीडियोस होते हैं इसका हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए जो ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं उसका पैटर्न हम कैसे रखते हैं जो वीडियो बनाते हैं उसका एडिटिंग कैसे करते हैं कैसा है इन सब चीजों का प्रभाव पड़ता है तो हमें इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए
|                    और एक बार एक बात आपको और बता दो भारत में सबसे ज्यादा जो कमाई होती है ऐडसेंस के द्वारा वह ब्लॉगर पर ही होती है | ब्लॉगिंग करके ही आप अपने मन के भाव विचार दूसरों के सामने प्रकट कर सकते हैं सबसे ज्यादा तो आपको यही ध्यान रखना चाहिए कि आप जबरदस्ती एंटर हो|  और आप यह सोचते हैं कि मेरे पास इतनी आईडियाज है 10-15 ideas तो हर  व्यक्ति के पास होते हैं और यह सोचकर आप एंटर हो जाते हैं | और जब खत्म हो जाते हैं तो उसके बाद से आप नियमितता नहीं रख पाते हैं और नियमित रूप से अपलोड कर देते हैं इफेक्ट नहीं होता है सामने वाले व्यक्ति पर आपको यहीं पर है और उसका भी होना चाहिए 
|                   मेरा तो यही मानना है कि आपके पास सबसे पहले तो उन को अंजाम देने के लिए प्रमुख साधन होने चाहिए वैसे तो जरूरत पड़ती है यूट्यूब पर के साधनों की जरूरत पड़ती है मोबाइल फोन कैमरा लैपटॉप परंतु माइंडेड लोग सिर्फ फोन से काम चला कर अपना शुरू कर सकते हैं आगे का प्रोग्राम ब्लॉगर जो है उस पर हमें सिर्फ अपने माइंड का उपयोग करना है और उसके लिए हमें सिर्फ एक ही सदन की जरूरत पड़ती है वह है मोबाइल फोन उसके द्वारा ही हम उसके लिए तैयार कर सकते हैं

  My Other Posts




Thank You for Read

Share on:-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें