मोदीजी पाक पर कोई भी करवाई नहीं करना चाहते ????????
नमस्कार दोस्तों,
आज हाजिर हूं मैं आपके सामने एक नई खबर के साथ| मैं Indraj Dhaka आज आपके लिए लेकर आया हूं नेक्स्ट लल्लनटॉप पर खबरों का सिलसिला |Modiji vs Pakistan : not any Reaction |
1 . पर क्यों?
क्यों नहीं करना चाहते, इसके पीछे कई कारण मौजूद है जिनके बारे में मैं आज आपको पूरी व्याख्या के साथ बताऊंगा | तो मेरे साथ बने रहे मेरे इस ब्लॉग Next LallanTop पर |
2 . शांति प्रियता :-
नरेंद्र मोदी जी की शांति प्रियता से तो आप वाकिफ हैं ही | और उनके आचरण और व्यवहार को देखकर भी यह पता लगाया जा सकता है कि मोदी जी को शांति की कितनी जरूरत महसूस हो रही है हमारे इस भारत देश में| अपनी इसी अच्छाई के कारण देश में शांति चाहते हुए मोदी जी नहीं चाहते कि पार्क जैसे देश के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाए और कोई अन्य खतरा मोल लिया जाए|
Pakistan |
3 . तीक्ष्ण बुद्धि:-
उनकी इसी खासियत के कारण ही आज मोदी जी भारत जैसे देश के माननीय प्रधानमंत्री है| इसी बुद्धिमता के कारण उन्हें पूरी दुनिया जानती है | मोदीजी जैसी सेलिब्रिटी ही भारत को आज विश्व में उभरता हुआ देश बना रही है |
मोदी जी की सबसे अलग ही सोच है वह नहीं चाहते कि भारत के इकलौते दुश्मन देश पाकिस्तान को मिटा कर भारत की जनता को आपस में दुश्मन बनने दिया जाय| पाकिस्तान के खिलाफ कोई कदम न उठाने का मुख्य कारण यही है कि अगर पाक मिट जाएगा तो भारत का कोई दुश्मन देश नहीं रहेगा और पाक के खिलाफ एकता दिखाने वाली और खुद को हिंदुस्तानी बताने वाली जनता आपस में झगड़ने लग जाएगी और खुद ही एक दूसरे की दुश्मन बन जाएगी, जो कि भारत के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक है |
A Celebrity of India Mr. Narendra Modi |
अगर मोदी जी पाक के खिलाफ कोई भी करवाई करके उसे सुधार देते हैं तो अलग-अलग धर्म और जात पात में बंटा भारत आपस में लड़ने लग जाएगा| यही सोचकर मोदी जी आज पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से बचते हैं |
→→
4 . यह सच है या कूटनीति?
कंफर्म करने के लिए आपको बता दो कि इसके पीछे कोई कूटनीतिक नहीं है यह बिल्कुल सच है क्योंकि पिछले 5 वर्षों से जो मोदी जी लगातार जनता के बीच चर्चित बने हुए हैं और लगातार कुछ ना कुछ नया करके दूसरे देशों को अचंभित करें हैं वह पाकिस्तान का हित कैसे सोच सकते हैं?
बुद्धिमता of नरेंद्र मोदी |
यह तो शर्म की बात है की राजस्थान में जनता ने उनका साथ नहीं दिया ! परन्तु अगर जनता लोकसभा चुनाव में उनका साथ नहीं देगी तो खुद को ही धोखा देगी |
अगर आप ऐसी ही और भी खबरें चाहते है तो मेरे ब्लॉग को फॉलो करे
और मुझे YouTube पर भी Like करे
यूट्यूब पर में टेक्नोलोजी , जॉब , song आदि के वीडियो डालता हु
YouTube पर मेरा Channel Subscribe करे
अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे
यह भी पढ़ें :-
Thanks ,
Team LallanTop